अब लोग मन की नहीं, संविधान की बात सुनना चाहते हैं : अखिलेश यादव

जौनपुर/मछलीशहर, 23 मई (आईएएनएस)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अब कोई मन की बात नहीं सुनना चाहता है, सब संविधान की बात सुनना चाहते हैं और संविधान के रास्ते पर चलना चाहते हैं।

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने गुरुवार को जौनपुर और मछलीशहर में चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा ने फौज की नौकरी को आधा अधूरा बना दिया है, हम नौजवानों को कह रहे हैं कि सरकार बनने जा रही है, जिसके बाद अग्निवीर व्यवस्था को खत्म करने का काम होगा और पक्की नौकरी और वर्दी दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि जो लोग कहते थे कि अच्छे दिन आएंगे, ना अच्छे दिन आए, ना किसी के अकाउंट में कुछ आया। लेकिन, 4 जून को जब सरकार बदलेगी तो हमारे आपके खुशियों के दिन आएंगे। भाजपा वाले और बसपा वाले अंदर ही अंदर हाथ मिलाए हुए हैं। ये जितने भी आपके विरोध में दिखाई दे रहे हैं, एक समय था, सब आपकी पार्टी से टिकट मांग रहे थे।

उन्होंने कहा कि जो लोग '400 पार' कह रहे थे, उनके मन में था कि संविधान बदल देंगे। लेकिन, जिस तरह से वोट पड़ा है और बहुजन समाज का समर्थन मिला है, हम सब मिलकर उनको बदल देंगे। दस सालों में किसानों की आय दोगुनी नहीं हुई, बल्कि लागत बढ़ा दी। आज खेती करने वाला गरीब किसान घाटे में जा रहा है।

-- आईएएनएस

विकेटी/एकेएस

Edited By: Samridh Bharat

Latest News

बुमराह का चौका,भारत ने बांग्लादेश को 149 पर समेटा बुमराह का चौका,भारत ने बांग्लादेश को 149 पर समेटा
चेन्नई, 20 सितंबर (आईएएनएस)। जसप्रीत बुमराह (50 रन पर 4 विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से भारत...
श्रीलंका ने महिला टी20 विश्व कप के लिए अथापथु की अगुआई वाली टीम में रानावीरा को शामिल किया
रणनीति भारतीय टीम के नए खिलाड़ियों पर अधिक केंद्रित है: हेजलवुड
बुमराह, जडेजा और सिराज की घातक गेंदबाजी के सामने बांग्लादेश चायकाल तक 112/8
रिक रॉस के साथ 'रिच लाइफ' में गुरु रंधावा की दिखी जबरदस्‍त बॉन्डिंग
एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने शेयर की अपनी 'दुविधा', पूछा- क्या आप भी करते हैं ऐसा?
'युध्रा' फिल्म रिव्यू : सिद्धांत चतुर्वेदी के दमदार एक्शन और एक्टिंग ने जीता दिल
Copyright (c) Samridh Bharat All Rights Reserved.