ऑस्ट्रेलिया से 3-0 से हारने के बावजूद स्कॉटलैंड बहुत कुछ सीख सकता है : डग वॉटसन

नई दिल्ली, 8 सितंबर (आईएएनएस)। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने की कोशिश में जुटी स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम का सामना टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के साथ हुआ। उन्हें सीरीज में 3-0 से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन मुख्य कोच डग वॉटसन का मानना है कि एक शीर्ष टीम के खिलाफ खेलने से उनके खिलाड़ियों ने बहुत कुछ सीखा है।

डग वॉटसन ने बीबीसी स्पोर्ट से कहा, "3-0 की हार निराशाजनक है और टीम का निराश होना लाजमी है, लेकिन ऐसी कई चीजें हैं जिनसे हम सीख सकते हैं। हम जानते हैं कि विश्व स्तरीय प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ खेलते हुए, आपके पास मौके बहुत कम है। बल्लेबाजी के नजरिए से, यह एक मजबूत साझेदारी के बारे में था।

"तीनों मैचों में हम 40 रन की साझेदारी नहीं कर पाए। यह कुछ ऐसा था जो उन्होंने अच्छा किया। हमने टीम में काफी कुछ बदला और काट-छांट की, जो हम आमतौर पर नहीं करते। हमने खिलाड़ियों को अलग-अलग अवसर दिए ताकि वे इस स्तर पर खुद को साबित कर सकें।"

मुख्य कोच ने कहा कि बहुत से खिलाड़ी इससे बहुत कुछ सीखेंगे। हमें खुशी है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम यहां आई है। हम और अधिक बड़े देशों को यहां आने के लिए प्रेरित करेंगे। यह दर्शाता है कि हमें किस स्तर तक पहुंचने की आवश्यकता है।"

वॉटसन ने कहा, ''स्कॉटलैंड के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि ओपनर ब्रैंडन मैकमुलेन रहे, जिन्होंने सीरीज में दो अर्धशतक लगाए। वह अपने खेल पर कड़ी मेहनत करता है। वह बहुत शांत है और हर बार अपना बेस्ट देता है। उसने कुछ बेहतरीन शॉट खेले और उसने फिर से अपनी क्लास दिखाई।"

--आईएएनएस

आरआर/

एएमजे

Edited By: Samridh Bharat

Latest News

बुमराह का चौका,भारत ने बांग्लादेश को 149 पर समेटा बुमराह का चौका,भारत ने बांग्लादेश को 149 पर समेटा
चेन्नई, 20 सितंबर (आईएएनएस)। जसप्रीत बुमराह (50 रन पर 4 विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से भारत...
श्रीलंका ने महिला टी20 विश्व कप के लिए अथापथु की अगुआई वाली टीम में रानावीरा को शामिल किया
रणनीति भारतीय टीम के नए खिलाड़ियों पर अधिक केंद्रित है: हेजलवुड
बुमराह, जडेजा और सिराज की घातक गेंदबाजी के सामने बांग्लादेश चायकाल तक 112/8
रिक रॉस के साथ 'रिच लाइफ' में गुरु रंधावा की दिखी जबरदस्‍त बॉन्डिंग
एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने शेयर की अपनी 'दुविधा', पूछा- क्या आप भी करते हैं ऐसा?
'युध्रा' फिल्म रिव्यू : सिद्धांत चतुर्वेदी के दमदार एक्शन और एक्टिंग ने जीता दिल
Copyright (c) Samridh Bharat All Rights Reserved.