- Hindi News
- खेल
- मोईन टीम के लिए खेलने वाले सबसे 'निस्वार्थ' खिलाड़ी थे : एलिस्टेयर कुक
मोईन टीम के लिए खेलने वाले सबसे 'निस्वार्थ' खिलाड़ी थे : एलिस्टेयर कुक
लंदन, 8 सितंबर (आईएएनएस)। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ऑल टाइम फेवरेट ऑलराउंडर में शुमार मोईन अली ने अंतरराष्ट्रीय करियर को अलविदा कह दिया। उनके इस ऐलान के बाद टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के सर्वकालिक शीर्ष रन स्कोरर और पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक ने इस ऑलराउंडर की तारीफ में कसीदे पढ़े।
बीबीसी के टेस्ट मैच स्पेशल पर एलिस्टेयर कुक ने कहा, "मोईन शायद इंग्लैंड के लिए खेलने वाले सबसे निस्वार्थ खिलाड़ी थे। वह टीम की जरूरत के हिसाब से कुछ भी कर सकते थे, शायद अपने करियर को दांव पर लगाने के बावजूद, उन्होंने एक से आठ तक बल्लेबाजी की।
"उन्हें एक बल्लेबाज के रूप में चुना गया था, लेकिन उन्होंने अपनी गेंदबाजी को जिस हद तक विकसित किया वह अद्भुत था। वह लोगों की कल्पना से कहीं ज़्यादा मज़बूत थे। मुश्किल क्षणों में, वह एक साहसी क्रिकेटर थे। वह टीम के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक थे।"
मोईन ने 2014 में वेस्टइंडीज के दौरे पर इंग्लैंड के लिए सफेद गेंद से डेब्यू किया। अपने 10 साल के करियर में देश के लिए 138 वनडे और 92 टी20 मैच खेले।
उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ लॉर्ड्स में अपना टेस्ट डेब्यू किया और कुल मिलाकर 68 टेस्ट मैचों में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने तीनों प्रारूपों में इंग्लैंड के लिए 8 शतकों और 28 अर्धशतकों सहित 6,678 रन बनाये और 366 विकेट लिए ।
वे 204 विकेट के साथ टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के तीसरे सबसे सफल स्पिनर के रूप में रिटायर हुए। इस मामले में उनसे आगे ग्रीम स्वान (255) और डेरेक अंडरवुड (297) का नाम दर्ज है।
मोईन अली ने आखिरी बार इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व 2024 टी20 विश्व कप में किया था।
मोईन अली ने डेली मेल से कहा, "मुझे बहुत गर्व है। जब आप पहली बार इंग्लैंड के लिए खेलते हैं, तो आपको नहीं पता होता कि आपको कितने मैच खेलने हैं। इसलिए लगभग 300 मैच खेलना शानदार है। मेरे शुरुआती कुछ साल टेस्ट क्रिकेट के इर्द-गिर्द ही बीते। जब इयोन मोर्गन ने वनडे क्रिकेट की कमान संभाली, तो यह और भी मजेदार हो गया। लेकिन टेस्ट क्रिकेट ही असली क्रिकेट है।"
--आईएएनएस
एएमजे/आरआर