- Hindi News
- खेल
- मालविका बंसोड़ क्वार्टर फाइनल में अकाने यामागुची से हारी
मालविका बंसोड़ क्वार्टर फाइनल में अकाने यामागुची से हारी
चांगझोउ, 20 सितंबर (आईएएनएस)। भारत की उभरती बैडमिंटन स्टार मालविका बंसोड़ का बीडब्ल्यूएफ चाइना ओपन में शानदार प्रदर्शन शुक्रवार को खत्म हो गया, क्योंकि वह क्वार्टर फाइनल में दुनिया की 8वें नंबर की खिलाड़ी जापान की अकाने यामागुची से हार गईं।
यामागुची ने बंसोड़ को केवल 35 मिनट में 21-10, 21-16 से हराकर सीधे गेम में जीत हासिल की।
हार के बावजूद, 22 वर्षीय बंसोड़ ने प्रतिष्ठित सुपर 1000 टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया। विश्व में 43वें स्थान पर काबिज, वह दिग्गज पीवी सिंधु और साइना नेहवाल के नक्शेकदम पर चलते हुए सुपर 1000 क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली केवल तीसरी भारतीय महिला बन गईं।
बंसोड़ ने स्कॉटलैंड की क्रिस्टी गिलमोर पर तीन गेमों के रोमांचक मुकाबले में 21-17, 19-21, 21-16 से जीत दर्ज कर क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली।
इससे पहले टूर्नामेंट में उन्होंने पेरिस ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता इंडोनेशिया की ग्रेगोरिया मारिस्का टुनजुंग को हराया था।
-आईएएनएस
आरआर/