अश्विन के शतक और जडेजा के साहस से भारत मजबूत

चेन्नई, 19 सितंबर (आईएएनएस)। रविचंद्रन अश्विन (नाबाद 102) के शानदार शतक और उनकी रवींद्र जडेजा (नाबाद 86) के साथ सातवें विकेट के लिए 195 रन की जबरदस्त अविजित साझेदारी की बदौलत भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन गुरूवार को छह विकेट पर 144 रन की नाजुक स्थिति से उबरते हुए स्टंप्स तक 80 ओवर में छह विकेट पर 339 रन का मजबूत स्कोर बना लिया।

अश्विन और जडेजा ने भारत को उस समय संभाला जब भारत अपने छह विकेट 144 रन पर गंवाकर संघर्ष कर रहा था। लेकिन इसके बाद दोनों बल्लेबाजों ने संकल्प के साथ बांग्लादेश के गेंदबाजों का सामना किया और दिन के अंत तक नाबाद लौटे। अश्विन 112 गेंदों पर नाबाद 102 रन में 10 चौके और दो छक्के लगा चुके हैं जबकि जडेजा ने 117 गेंदों पर नाबाद 86 रन में 10 चौके और दो छक्के लगाए हैं।

इससे पहले बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और भारत को लंच से पहले और लंच के बाद तीन-तीन झटके दिए। भारत ने लंच तक तीन विकेट पर 88 रन और चायकाल तक छह विकेट पर 176 रन बना लिए थे। बांग्लादेश की तरफ से हसन महमूद 58 रन पर चार विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे जबकि नाहिद राणा और मेहदी हसन मिराज़ को एक-एक विकेट मिला।

दो अनुभवी स्पिन-गेंदबाजी ऑलराउंडरों की वापसी का मतलब था कि भारत ने अंतिम सत्र में बिना विकेट खोए 163 रन बनाए। अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ 2021 के संघर्ष के बाद अपने घरेलू मैदान पर अपना दूसरा टेस्ट शतक भी बनाया, जो भारत के लिए लंबे प्रारूप में उनका सबसे तेज शतक भी है।

लंच के बाद, भारत का रन-स्कोरिंग का सिलसिला जारी रहा क्योंकि जडेजा ने हसन महमूद को छक्का लगाया, जबकि अश्विन ने एक मोटा बाहरी किनारा लेकर चार रन बनाए और तेज गेंदबाज की गेंद पर दो चौके लगाकर एक साफ कवर ड्राइव लगाया। जडेजा ने शाकिब अल हसन का स्वागत स्वीप के साथ चौका लगाकर किया, जबकि अश्विन ने उन्हें छह रन के लिए स्लॉग-स्वीप किया। जडेजा ने स्लॉग-स्वीप करके शाकिब पर लगातार हमला किया और फिर लगातार चौके जमाते हुए स्ट्रेट ड्राइव मारा। अश्विन ने नाहिद राणा की गेंद पर शानदार ऑन-ड्राइव से चौका लगाया और 58 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। जडेजा ने मेहदी हसन मिराज की गेंद पर चौका लगाया जबकि अश्विन ने नाहिद राणा की गति और उछाल का इस्तेमाल करते हुए उन्हें इनफील्ड के ऊपर से फ्लिक किया और फिर दो चौके लगाए।

अश्विन द्वारा शाकिब को चौका लगाने के बाद जडेजा ने अपना अर्धशतक पूरा किया और मेहदी को पुल करके दो चौके लगाए, इसके बाद उन्होंने नाहिद की गेंद पर खूबसूरत कवर ड्राइव खेलकर चौका लगाया।

जहां जडेजा ने पुल, स्लॉग-स्वीप और ड्राइव में शानदार प्रदर्शन किया, वहीं अश्विन ने मेहदी को छक्का लगाने और नाहिद को चौका लगाने के लिए पिच पर आकर खुशी जाहिर की और 108 गेंदों में अपना शतक पूरा किया, जिससे चेपक के दर्शकों की भीड़ काफी खुश हुई।

सुबह शुरूआती सत्र बांग्लादेश के नाम रहा, क्योंकि महमूद ने लगातार बल्लेबाजों को चुनौती दी। उन्होंने बैक टू बैक रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली को आउट करके भारत को बैकफुट पर धकेल दिया लेकिन यशस्वी जायसवाल सूझबूझ दिखाते हुए भारतीय पारी को संभाला।

दूसरी ओर, ऋषभ पंत को केएल राहुल से आगे पांचवें नंबर पर प्रमोट किया गया था। लगभग 20 महीनों के बाद अपनी पहली टेस्ट पारी में नाबाद 33 रन बनाते हुए ऋषभ ने पांच चौके लगाते हुए ठोस प्रदर्शन किया।

लाल मिट्टी वाली पिच और बादलों से घिरे आसमान पर पहले गेंदबाजी करने उतरी बांग्लादेश को सतह में नमी के कारण स्विंग मिली।

भारत ने अपनी पारी की शुरुआत में 23 गेंदों के बाद पहली बाउंड्री लगाई, जब रोहित ने महमूद की गेंद पर पॉइंट के ऊपर से स्क्वायर ड्राइव लगाया।

हालांकि, छठे ओवर की पहली बॉल पर कप्तान रोहित शर्मा 6 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें हसन महमूद ने स्लिप पर खड़े कप्तान नजमुल हसन शांतो के हाथों कैच कराया। इसके कुछ देर बाद शुभमन गिल भी पवेलियन लौट गए। उन्हें हसन महमूद ने विकेटकीपर दास के हाथों कैच कराया। इतना ही नहीं इस गेंदबाज के जाल में विराट कोहली भी फंस गए।

बांग्लादेशी पेसर्स ने उछाल और स्विंग से भारतीय बल्लेबाजों को खूब परेशान किया। हसन महमूद ने रोहित शर्मा (6 रन), शुभमन गिल (0) और कोहली (6 रन) को सस्ते में पवेलियन की राह दिखाई।

लंच के समय पंत (33 रन) और जायसवाल (37 रन) क्रीज पर थे।

लंच के बाद भारत ने तीन विकेट जल्दी-जल्दी गंवाए। ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल को जल्दी-जल्दी आउट करके बांग्लादेश इस सत्र में भारत पर बढ़त बनाने में कामयाब रहा। जायसवाल ने पांचवां टेस्ट अर्धशतक बनाया।

लंच के तीन ओवर बाद, पंत ने महमूद को प्वाइंट के जरिए चौका लगाकर शुरुआत की। लेकिन अगली ही गेंद पर, पंत ने एक बार फिर ऑफ-स्टंप के बाहर की गेंद को कट करने की कोशिश की, लेकिन इस बार, वह टाइमिंग में देरी कर गए और 52 गेंदों में 39 रन बनाकर सीधे कीपर के पास एक हल्का अंडर-एज लग गया।

जायसवाल क्रीज पर सहज बने रहे, खासकर महमूद द्वारा लेग पर कुछ ज्यादा ही स्प्रे करने से उन्हें मदद मिली और उन्होंने 95 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। लेकिन नाहिद राणा ने उनकी पारी समाप्त की, क्योंकि तेज गेंदबाज की गेंद पर जायसवाल का मोटा बाहरी किनारा अच्छी तरह से पहली स्लिप तक पहुंच गया। जायसवाल ने 118 गेंदों में 56 रन बनाये।

अगले ओवर में राहुल लेग ग्लान्स को नीचे नहीं रख सके और 52 गेंदों में 16 रन बनाकर मेहदी हसन मिराज की गेंद पर शार्ट लेग पर कैच आउट हो गए। स्थानीय खिलाड़ी अश्विन को चेपॉक में कम भीड़ से अच्छा स्वागत मिला और उन्होंने जडेजा के साथ भारत को चायकाल तथा चायकाल के बाद स्टंप्स तक कोई और नुकसान नहीं होने दिया।

संक्षिप्त स्कोर: भारत 80 ओवर में 339/6 (रविचंद्रन अश्विन 102 नाबाद, रवींद्र जड़ेजा 86 नाबाद; यशस्वी जायसवाल 56, ऋषभ पंत 39; हसन महमूद 4-58)

--आईएएनएस

आरआर/

Edited By: Samridh Bharat

Latest News

बुमराह का चौका,भारत ने बांग्लादेश को 149 पर समेटा बुमराह का चौका,भारत ने बांग्लादेश को 149 पर समेटा
चेन्नई, 20 सितंबर (आईएएनएस)। जसप्रीत बुमराह (50 रन पर 4 विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से भारत...
श्रीलंका ने महिला टी20 विश्व कप के लिए अथापथु की अगुआई वाली टीम में रानावीरा को शामिल किया
रणनीति भारतीय टीम के नए खिलाड़ियों पर अधिक केंद्रित है: हेजलवुड
बुमराह, जडेजा और सिराज की घातक गेंदबाजी के सामने बांग्लादेश चायकाल तक 112/8
रिक रॉस के साथ 'रिच लाइफ' में गुरु रंधावा की दिखी जबरदस्‍त बॉन्डिंग
एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने शेयर की अपनी 'दुविधा', पूछा- क्या आप भी करते हैं ऐसा?
'युध्रा' फिल्म रिव्यू : सिद्धांत चतुर्वेदी के दमदार एक्शन और एक्टिंग ने जीता दिल
Copyright (c) Samridh Bharat All Rights Reserved.