- Hindi News
- खेल
- कोरिया और जापान के बीच रोमांचक मैच 5-5 से ड्रॉ
कोरिया और जापान के बीच रोमांचक मैच 5-5 से ड्रॉ
मोकी (चीन), 8 सितंबर (आईएएनएस)। एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2024 की शुरुआत रविवार को जापान और कोरिया के बीच रोमांचक मैच के साथ हुई। इस मुकाबले के दौरान दोनों टीमों ने कई गोल दागे लेकिन मैच का समापन 5-5 से ड्रॉ के साथ हुआ।
कोरिया के लिए जिहुन यांग (3', 38', 53'), जुंगहू किम (31') और ह्योनहोंग किम (58') ने गोल किए, जबकि जापान के लिए नारू किमुरा (7'), काजुमासा मात्सुमोतो (18'), युकी चिबा (25'), युसुके कावामुरा (36') और कोसेई कावाबे (54') ने गोल दागे।
पहले क्वार्टर से ही कोरिया ने आक्रामक शुरुआत की और मैच के पहले तीन मिनट में ही पेनल्टी स्ट्रोक हासिल किया।
जिहुन यांग ने जापानी गोलकीपर योसेई ओबा को छकाते हुए मैच के तीसरे मिनट में ही 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। इसके बाद जापान ने भी कमबैक करते हुए 7वें मिनट में नारू किमुरा के गोल की मदद से स्कोर बराबर किया।
इसके बाद दोनों टीमों ने स्कोर बोर्ड में लगातार बढ़त बनाई। मैच के अंतिम क्वार्टर में पहुंचने पर स्कोर बोर्ड पर स्कोर 4-3 था, कोरिया के हमले ने उन्हें 53वें मिनट में एक महत्वपूर्ण पेनल्टी कॉर्नर जीतने में मदद की। जिहुन यांग ने तीसरी बार सही निशाना साधते हुए बराबरी का गोल दागा।
लेकिन टीम के डिफेंस की खामियां उन पर भारी पड़ी और इस गोल के अगले ही मिनट में विरोधी टीम ने फिर बढ़त हासिल की।
अंतिम हूटर बजने में सिर्फ तीन मिनट बचे थे, कोरिया ने लगातार दो पेनल्टी कॉर्नर अर्जित किए। ह्योनहोंग किम ने कोरिया के लिए पांचवां गोल करने के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया और इस तरह जापान को सफलतापूर्वक ड्रॉ पर रोक दिया और अंक दोनों टीमों में बांटे गए।
--आईएएनएस
एएमजे/आरआर