एक्ट्रेस और क्रिकेट प्रेजेंटर शेफाली बग्गा ने कहा, 'महिला सुरक्षा मुख्य प्राथमिकता होनी चाहिए'

नई दिल्ली, 8 सितंबर (आईएएनएस)। बिग बॉस सीजन 13 से लाइमलाइट में आने वाली क्रिकेट प्रेजेंटर शेफाली बग्गा अब किसी पहचान की मोहताज नहीं। महिलाओं के प्रति लगातार बढ़ रहे क्राइम को देखकर अब वो भी भारत में महिला सुरक्षा से संबंधित सख्त कानूनों के समर्थन में आगे आईं।

आईएएनएस से बात करते हुए शेफाली ने कहा, "हमारा देश प्रगति कर रहा है और महिलाओं की सुरक्षा उनकी मुख्य प्राथमिकता होनी चाहिए। यह अच्छी बात है कि हम अन्य सभी क्षेत्रों में तरक्की कर रहे हैं। लेकिन महिलाओं की सुरक्षा सबसे ऊपर होनी चाहिए। देश में सख्त कानून बनाने चाहिए। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई शीघ्र की जानी चाहिए।"

शेफाली फिलहाल अदाणी दिल्ली प्रीमियर लीग टी20 में कमेंट्री कर रही हैं। उन्होंने लीग की तारीफ करते हुए कहा, "डीपीएल ने युवा क्रिकेटरों को एक बड़ा मंच प्रदान किया है। यहां की प्रतिभा अविश्वसनीय है। मुझे यकीन है कि कई खिलाड़ी आईपीएल में जगह बनाएंगे और भविष्य में देश का प्रतिनिधित्व भी करेंगे।"

भविष्य की योजनाओं के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "इस साल और अगले साल मुझे कई लीग में काम करना है। यहां तक ​​कि मैं ओटीटी या बड़े पर्दे पर एक एक्ट्रेस के रूप में या कुछ अच्छे गानों में काम करने के लिए अच्छी स्क्रिप्ट का इंतजार कर रही हूं। कुछ मौके मिल रहे, बस सही समय का इंतजार है।

यह पूछे जाने पर कि बिग बॉस कठिन है या क्रिकेट डिबेट, उन्होंने कहा कि रियलिटी शो ज्यादा मुश्किल है।

उन्होंने बॉलीवुड एक्टर और बिग बॉस के एंकर सलमान खान की सराहना करते हुए कहा, "वह सभी को बहुत सपोर्ट करते हैं। एंकरिंग करते समय वह सख्त होते हैं, लेकिन वास्तव में वह बहुत प्यारे और सबका ध्यान रखते हैं। स्क्रीन पर वह अच्छे हैं, और वास्तव में वह बहुत मददगार हैं।"

डीपीएल का फाइनल रविवार को होगा, जहां ईस्ट दिल्ली राइडर्स का मुकाबला साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स से होगा।

--आईएएनएस

एएमजे/आरआर

Edited By: Samridh Bharat

Latest News

बुमराह का चौका,भारत ने बांग्लादेश को 149 पर समेटा बुमराह का चौका,भारत ने बांग्लादेश को 149 पर समेटा
चेन्नई, 20 सितंबर (आईएएनएस)। जसप्रीत बुमराह (50 रन पर 4 विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से भारत...
श्रीलंका ने महिला टी20 विश्व कप के लिए अथापथु की अगुआई वाली टीम में रानावीरा को शामिल किया
रणनीति भारतीय टीम के नए खिलाड़ियों पर अधिक केंद्रित है: हेजलवुड
बुमराह, जडेजा और सिराज की घातक गेंदबाजी के सामने बांग्लादेश चायकाल तक 112/8
रिक रॉस के साथ 'रिच लाइफ' में गुरु रंधावा की दिखी जबरदस्‍त बॉन्डिंग
एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने शेयर की अपनी 'दुविधा', पूछा- क्या आप भी करते हैं ऐसा?
'युध्रा' फिल्म रिव्यू : सिद्धांत चतुर्वेदी के दमदार एक्शन और एक्टिंग ने जीता दिल
Copyright (c) Samridh Bharat All Rights Reserved.