भारतीय क्रिकेट का 'प्रिंस': अंडर-19 वर्ल्ड कप से हिट, टीम इंडिया में एंट्री, हसीनाओं के दिलों पर भी करते हैं 'राज'

नई दिल्ली, 8 सितंबर (आईएएनएस)। 8 सितंबर 1999, ये वो दिन था जब पंजाब के फाजिल्का में एक ऐसे लड़के का जन्म हुआ, जिसे आगे चलकर भारतीय क्रिकेट की विरासत को आगे बढ़ाने का जिम्मा सौंपा गया। उम्र कम और हौसला बुलंद कुछ ऐसा ही अब तक का सफर रहा है युवा बल्लेबाज शुभमन गिल का।

पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर जब अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर थे, तब उनके उत्तराधिकारी के तौर पर विराट कोहली का नाम था। ठीक उसी तरह विराट कोहली की विरासत को आगे बढ़ाने वाले बल्लेबाज के तौर पर पिछले कुछ वर्षों से शुभमन गिल का नाम ही सबसे ज्यादा लिया जाता है।

आखिर इसकी शुरुआत हुई कैसे और इतनी कम उम्र में गिल का नाम इन दिग्गज बल्लेबाजों में क्यों लिया जाता है?, शुभमन गिल पर क्रिकेट जगत का ध्यान तब गया, जब 2018 के अंडर-19 वर्ल्ड कप में उन्होंने भारत को खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। इसके बाद उन्होंने सीनियर टीम में डेब्यू किया और धीरे-धीर हर फॉर्मेट में टीम इंडिया के मुख्य बल्लेबाज बन गए।

इस युवा बल्लेबाज की काबिलियत देखकर टीम मैनेजमेंट को शिखर धवन की जगह सलामी बल्लेबाज के रूप में एक मजबूत दावेदार मिला।उनकी लव और लेविस लाइफ भी हमेशा सुर्खियों में रहती है। कभी वो विदेशों में डैशिंग लुक में नजर आते हैं, तो कभी उनके अफेयर होने की अफवाहें खूब वायरल होती हैं। बता दें, उनका नाम क्रिकेट जगत से ताल्लुक रखने वालों से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स और छोटे पर्दे की हसीनाओं से भी जुड़ चुका है।

भारतीय टीम के लिए शुभमन गिल ने अभी तक 25 टेस्ट मैच खेले हैं। इसमें उनके नाम 1492 रन हैं, जिसमें 4 शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं। 47 वनडे मैच में वो 2328 रन बना चुके हैं और 6 शतक, 13 अर्धशतक जड़ चुके हैं। 21 टी20 इंटरनेशनल मैच में वो 1 शतक-3 अर्धशतक की मदद से 578 रन बना चुके हैं। इसके अलावा वो आईपीएल में गुजरात टाइटंस के कप्तान भी हैं। आईपीएल में उनके नाम 103 मैचों में 3216 रन हैं।

अपने 25वें जन्मदिन से ठीक पहले गिल को वनडे और टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया का नया उप-कप्तान भी बना दिया गया, जो ये संकेत देता है कि उन्हें ही भविष्य का कप्तान देखा जा रहा है।

--आईएएनएस

एएमजे/आरआर

Edited By: Samridh Bharat

Latest News

बुमराह का चौका,भारत ने बांग्लादेश को 149 पर समेटा बुमराह का चौका,भारत ने बांग्लादेश को 149 पर समेटा
चेन्नई, 20 सितंबर (आईएएनएस)। जसप्रीत बुमराह (50 रन पर 4 विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से भारत...
श्रीलंका ने महिला टी20 विश्व कप के लिए अथापथु की अगुआई वाली टीम में रानावीरा को शामिल किया
रणनीति भारतीय टीम के नए खिलाड़ियों पर अधिक केंद्रित है: हेजलवुड
बुमराह, जडेजा और सिराज की घातक गेंदबाजी के सामने बांग्लादेश चायकाल तक 112/8
रिक रॉस के साथ 'रिच लाइफ' में गुरु रंधावा की दिखी जबरदस्‍त बॉन्डिंग
एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने शेयर की अपनी 'दुविधा', पूछा- क्या आप भी करते हैं ऐसा?
'युध्रा' फिल्म रिव्यू : सिद्धांत चतुर्वेदी के दमदार एक्शन और एक्टिंग ने जीता दिल
Copyright (c) Samridh Bharat All Rights Reserved.