- Hindi News
- खेल
- इंडियन ग्रां प्री 2025 तक स्थगित
इंडियन ग्रां प्री 2025 तक स्थगित
नोएडा, 29 मई(आईएएनएस)। मोटरसाइकिल रेसिंग की विश्व संस्था एफआईएम ने इंडियन ग्रां प्री 2024 को संचालन मुद्दों के कारण 2025 तक स्थगित करने की घोषणा की है।
इस इवेंट को 2024 कैलेंडर में 16वीं रेस के रूप में बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में आयोजित होना निर्धारित था।
मोटो जीपी ने एक बयान में कहा,“एफआईएम,आईआरटीए और डोरना स्पोर्ट्स ने घोषणा की है कि इंडियन ग्रां प्री संचालन मुद्दों के कारण 2024 में नहीं होगी और मोटो जीपी 2025 के शुरू में इसे आयोजित करेगा।
बयान में कहा गया है,“उत्तर प्रदेश सरकार की मोटो जीपी को लेकर दीर्घकालीन प्रतिबद्धता को देखते हुए इसके मार्च 2025 में लौटने की उम्मीद है जब मौसम दर्शकों और राइडर्स दोनों के अनुकूल हो । ''
इससे पहले मोटोजीपी ग्रां प्री ऑफ़ इंडिया के पहले संस्करण ने मोटरस्पोर्ट इतिहास में नए बेंचमार्क स्थापित किये थे भारत और दुनिया भर से एक लाख से अधिक दर्शकों ने इसे यहां आकर देखा था और 195 देशों में इसका वैश्विक प्रसारण किया गया था।
--आईएएनएस
आरआर/