- Hindi News
- मनोरंजन
- Met Gala 2024: रेड कार्पेट पर इन भारतीय हस्तियों का दिखा नया अंदाज, बिखेरा फैशन का रंग
Met Gala 2024: रेड कार्पेट पर इन भारतीय हस्तियों का दिखा नया अंदाज, बिखेरा फैशन का रंग
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक बार फिर ट्रेंड पर छाया हुआ है मेट गाला 2024 का जलवा। हर साल की भांति इस वर्ष भी सब पर चढ़ा हुआ है फैशन का बुखार। प्रत्येक वर्ष आयोजित होने वाला यह एक बेहद पॉपुलर फैशन इवेंट है, जिसे न्यूयॉर्क के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में आयोजित किया जाता है। इस इवेंट में देश-विदेश की हस्तियां शामिल होती हैं और अपने फैशन से इस इवेंट की शोभा में चार चांद लगाती हैं। इस साल भी इस इवेंट में दुनियाभर के कई मशहूर लोग हिस्सा ले रहे हैं।
बीते कुछ साल जहां इस इवेंट के वजह से सुर्खियों में प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण नजर आई थीं, तो वहीं इस बार बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट इस इवेंट में लाइमलाइट बटोरती नजर आईं। साथ ही आलिया के अलावा इस इवेंट में कई अन्य भारतीय चेहरों ने भी हिस्सा लिया, जिनमें नताशा पूनावाला समेत अन्य भारतीय हस्तियाँ शामिल हुई जिसमें सबसे पहला नाम आता है -
ईशा अंबानी
भारतीय बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी भी मेट गाला 2024 में शामिल हुई थीं। इस बेहद खास मौके पर ईशा एक बार फिर अपनी स्टाइलिंग से लोगों का ध्यान आकर्षित करती दिखी । इस इवेंट के रेड कार्पेट के लिए उन्होंने राहुल मिश्रा द्वारा बनाया गया एक बेहद खूबसूरत गाउन चुना। इस शानदार आउटफिट को बनाने में 10,000 घंटों का समय लगा। उनका यह आउटफिट नक्काशी और मिनिएचर पेंटिंग के प्राचीन भारतीय कला रूपों का इस्तेमाल कर तैयार किया गया है।
आलिया भट्ट
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट अकसर अपने स्टाइल स्टेटमेंट को लेकर चर्चा में रहती हैं। मेट गाला 2024 में भी अभिनेत्री अपने फैशन सेंस के चलते सुर्खियां बटोरती नजर आईं। मेट गाला के रेड कार्पेट में आलिया मशूहर डिजाइनर सब्यसाची की बनाई मिंट ग्रीन रंग की साड़ी पहनी नजर आईं। उनकी यह कस्टम-डिज़ाइन की गई साड़ी को 1965 घंटों में 163 लोगों ने बनाया है। साथ ही उन्होंने अपने इस आउटफिट के साथ मैचिंग जूलरी भी कैरी की हैं, जिसे देख हर उनकी तारीफ कर रहा है।
नताशा पूनावाला
नताशा पूनावाला एक बार फिर मेट गाला के रेड कार्पेट पर सुर्खियां बटोरती नजर आईं। अपनी अतरंगी स्टाइलिंग को लेकर चर्चा में रहने वालीं नताशा इस बार भी कुछ अलग आउटफिट पहने नजर आईं। मेट गाला 2024 के लिए नताशा ने मैसन मार्जिएला की कस्टम-मेड ड्रेस का चुनाव किया। सोशल मीडिया पर हर कोई उनके इस लुक की तारीफ करता नजर आया है।