फिल्‍म 'जवान' के एक साल पूरे होने पर सान्या मल्होत्रा ने फैंस के साथ बांटी खुशी

मुंबई, 7 सितंबर (आईएएनएस)। शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'जवान' ने हिंदी सिनेमा में अपना एक साल पूरा कर लिया है। इसका जश्न मनाने के लिए अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा ​​ने सोशल मीडिया पर फिल्‍म से कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर किए।

अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा ​​ने अपने इंस्टाग्राम पेज के स्‍टोरी सेक्‍शन में फिल्‍म की कई फोटोज और वीडियो शेयर किए।

पहली वीडियो में फिल्‍म को थियेटर में चलते हुए देखा जा सकता है, जिसमें सान्या फिल्म के गाने "जिंदा बंदा" पर डांस करती नजर आ रही हैं।

सान्या मल्होत्रा ने इस पोस्‍ट को कैप्शन देते हुए लिखा, "जवान के 1 साल पूरे होने पर बधाई।"

इसके बाद अभिनेत्री ने फिल्म के कलाकारों संजीता भट्टाचार्य और आलिया कुरैशी के साथ पोज देते हुए एक तस्वीर शेयर की।

आखिरी क्लिप में सान्या ने अपने प्रशंसकों के साथ फिल्म का एक एक्शन सीन शेयर किया।

एटली के निर्देशन में बनी फिल्‍म 'जवान' एक एक्शन और थ्रिलर फिल्‍म है। इस फिल्म से उन्होंने हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया था। इस फिल्‍म में सुपरस्टार शाहरुख ने पिता और बेटे के दोहरे किरदार निभाए हैं। फिल्म में नयनतारा, विजय सेतुपति, दीपिका पादुकोण और प्रियामणि जैसे कलाकारों की टोली है।

फिल्म एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है जो समाज में फैली बुराइयों को खत्‍म करने के लिए काम करता है। मगर उसका सामना एक ऐसे बुरे इंसान के साथ होता है, जिसने कई लोगों को तकलीफ पहुंचाई है।

अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा अगली बार अभिनेता वरुण धवन और जान्हवी कपूर के साथ आगामी फिल्म “सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी” में दिखाई देंगी। यह फिल्म 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ का सीक्वल होगी।

इस फिल्म में वरुण और निर्देशक शशांक खेतान एक बार फिर से साथ आए हैं। इससे पहले उन्‍होंने 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’ और ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ में उनके साथ काम किया है।

धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

वह एक बार फिर वरुण के साथ “बेबी जॉन” में भी नजर आएंगी। एक्शन ड्रामा का निर्देशन कलीश ने किया है। इसमें वरुण के साथ कीर्ति सुरेश, जैकी श्रॉफ और वामिका गब्बी मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म कथित तौर पर एटली की तमिल फिल्म “थेरी” की रीमेक है।

--आईएएनएस

एमकेएस/एएस

Edited By: Samridh Bharat

Latest News

बुमराह का चौका,भारत ने बांग्लादेश को 149 पर समेटा बुमराह का चौका,भारत ने बांग्लादेश को 149 पर समेटा
चेन्नई, 20 सितंबर (आईएएनएस)। जसप्रीत बुमराह (50 रन पर 4 विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से भारत...
श्रीलंका ने महिला टी20 विश्व कप के लिए अथापथु की अगुआई वाली टीम में रानावीरा को शामिल किया
रणनीति भारतीय टीम के नए खिलाड़ियों पर अधिक केंद्रित है: हेजलवुड
बुमराह, जडेजा और सिराज की घातक गेंदबाजी के सामने बांग्लादेश चायकाल तक 112/8
रिक रॉस के साथ 'रिच लाइफ' में गुरु रंधावा की दिखी जबरदस्‍त बॉन्डिंग
एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने शेयर की अपनी 'दुविधा', पूछा- क्या आप भी करते हैं ऐसा?
'युध्रा' फिल्म रिव्यू : सिद्धांत चतुर्वेदी के दमदार एक्शन और एक्टिंग ने जीता दिल
Copyright (c) Samridh Bharat All Rights Reserved.