- Hindi News
- मनोरंजन
- रिद्धि डोगरा ने 'जवान' के एक साल पूरे होने पर एटली के साथ साझा की तस्वीर
रिद्धि डोगरा ने 'जवान' के एक साल पूरे होने पर एटली के साथ साझा की तस्वीर
मुंबई, 7 सितंबर (आईएएनएस)। अभिनेत्री रिद्धि डोगरा ने शनिवार को शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' के एक साल पूरे होने का जश्न मनाया। उन्होंने फिल्म निर्माता एटली (अरुण कुमार) की सराहना की।
फिल्म में अभिनेत्री शाहरुख खान के मां के छोटे से किरदार में नजर आई थीं। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर फिल्म की शूटिंग की एक तस्वीर साझा की। इस तस्वीर में एटली और अभिनेत्री मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं।
उन्होंने कैप्शन में लिखा, जवान फिल्म को रिलीज हुए एक साल पूरे हो चुके हैं। मैं आपके विश्वास के लिए आपका धन्यवाद करती हूं।
'जवान' एटली की पहली हिंदी फिल्म थी। जिसे उन्होंने निर्देशित किया था। इसे गौरी खान और गौरव वर्मा ने रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के तहत प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म में नयनतारा, विजय सेतुपति, दीपिका पादुकोण, प्रियामणि और सान्या मल्होत्रा भी थे।
काम की बात करें तो रिद्धि टेलीविजन इंडस्ट्री में आने से पहले श्यामक डावर डांस इंस्टीट्यूट में डांसर थीं।
वह 'झूमे जिया रे', 'राधा की बेटियां कुछ कर दिखाएंगी', 'हिंदी हैं हम', 'मात पिता के चरणों में स्वर्ग', 'लागी तुझसे लगन', 'मर्यादा: लेकिन कब तक?', 'सावित्री', 'ये है आशिकी', 'दीया और बाती हम', 'डर सबको लगता है' और 'वो अपना सा' जैसे टीवी शो का हिस्सा रही हैं।
अभिनेत्री ने 'नच बलिए 6' और 'खतरों के खिलाड़ी 6' में भी भाग लिया। वह फिल्म - 'लकड़बग्गा' और 'टाइगर 3' में भी दिखाई दी।
उन्हें आखिरी बार मेडिकल थ्रिलर 'मुंबई डायरीज़' में देखा गया था।
व्यक्तिगत जीवन की बात करें तो उन्होंने 2011 में अभिनेता राकेश बापट से शादी की थी। 2019 में दोनों के बीच तलाक हो गया।
--आईएएनएस
डीकेएम/जीकेटी