पूजा हेगड़े ने परिवार के साथ गणपति बप्पा का लिया आशीर्वाद

मुंबई, 8 सितंबर (आईएएनएस)। अपकमिंग फिल्म 'देवा' की शूटिंग पूरी करने वाली अभिनेत्री पूजा हेगड़े ने अपने परिवार के साथ मुंबई के वडाला इलाके में गणपति जी के दर्शन किए।

अभिनेत्री अपने भाई-भाभी और पिता के साथ शहर में गणेशोत्सव समारोह के दौरान भगवान गणेश से आशीर्वाद लेने पहुंचीं। अभिनेत्री हर साल गणपति जी के दर्शन के लिए जीएसबी सेवा मंडल पंडाल में जाती हैं।

पत्रकारों के यह पूछने पर कि क्‍या वह दूसरी बार पंडाल में आई हैं। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि वह हर साल जीएसबी सेवा मंडल पंडाल में गणपति जी के दर्शन करने आती हैं।

गणपति जी के दर्शन करने पहुंची अभिनेत्री खूबसूरत नीले रंग की अनारकली सूट में नजर आईं। उन्होंने अपने लुक को घड़ी और झुमके से पूरा किया।

इस साल की शुरुआत में पूजा मुंबई के बांद्रा इलाके में अपने नए घर में शिफ्ट हुईं। समुद्र के सामने स्थित इस घर की कीमत 45 करोड़ रुपये है और यह 4,000 वर्ग फीट में फैला हुआ है। अभिनेत्री पहले शहर में ही एक अन्य घर में रहती थीं।

उन्होंने हाल ही में ‘देवा’ की शूटिंग पूरी की है, जिसमें वह शाहिद कपूर और पावेल गुलाटी के साथ हैं। शाहिद और पावेल दोनों ही फिल्म में पुलिसकर्मियों की भूमिका निभाते नजर आएंगे।

प्रसिद्ध मलयालम फिल्म निर्माता रोशन एंड्रयूज के निर्देशन में बनी इस फिल्‍म का निर्माण सिद्धार्थ रॉय कपूर ने किया है। यह रोमांच और एक्शन से भरपूर रोलर कोस्टर राइड का वादा करती है। एक्शन से भरपूर इस फिल्म की शूटिंग एक हाई-एनर्जी गाने के सीक्वेंस के साथ समाप्त हुई, जिसे मुंबई में चार दिनों में शूट किया गया।

रैप अप पार्टी की तस्वीर में शाहिद और पूजा कोरियोग्राफर जोड़ी बोस्को-सीजर के साथ केक काटते नजर आ रहे हैं।

जी स्टूडियो और रॉय कपूर फिल्म्स द्वारा निर्मित ‘देवा’ 14 फरवरी, 2025 को रिलीज होने वाली है। अभिनेत्री के पास ‘सनकी’ और ‘सूर्या 44’ जैसी फि‍ल्में भी हैं।

--आईएएनएस

एमकेएस/एबीएम

Edited By: Samridh Bharat

Latest News

बुमराह का चौका,भारत ने बांग्लादेश को 149 पर समेटा बुमराह का चौका,भारत ने बांग्लादेश को 149 पर समेटा
चेन्नई, 20 सितंबर (आईएएनएस)। जसप्रीत बुमराह (50 रन पर 4 विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से भारत...
श्रीलंका ने महिला टी20 विश्व कप के लिए अथापथु की अगुआई वाली टीम में रानावीरा को शामिल किया
रणनीति भारतीय टीम के नए खिलाड़ियों पर अधिक केंद्रित है: हेजलवुड
बुमराह, जडेजा और सिराज की घातक गेंदबाजी के सामने बांग्लादेश चायकाल तक 112/8
रिक रॉस के साथ 'रिच लाइफ' में गुरु रंधावा की दिखी जबरदस्‍त बॉन्डिंग
एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने शेयर की अपनी 'दुविधा', पूछा- क्या आप भी करते हैं ऐसा?
'युध्रा' फिल्म रिव्यू : सिद्धांत चतुर्वेदी के दमदार एक्शन और एक्टिंग ने जीता दिल
Copyright (c) Samridh Bharat All Rights Reserved.