- Hindi News
- मनोरंजन
- भाई तुषार के साथ गणपति आरती में शामिल हुईं एकता कपूर
भाई तुषार के साथ गणपति आरती में शामिल हुईं एकता कपूर
मुंबई, 7 सितम्बर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेता तुषार कपूर अपने बेटे लक्ष्य कपूर, बहन एकता कपूर और उनके बेटे रवि के साथ गणपति आरती में शामिल हुए।
तुषार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'इंस्टाग्राम' पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह धोती पहने हुए गणपति की आरती करते हुए नजर आ रहे हैं। एकता और बच्चे अभिनेता के साथ खड़े हुए दिखाई दे रहे हैं।
अभिनेता ने पोस्ट को कैप्शन दिया, ''वह फिर से वापस आ गए हैं, हमें वह सब कुछ देने के लिए जो हम अपने और अपने परिवार के लिए चाहते हैं। उनकी दिव्य शक्ति हमारे भ्रमित विचारों पर हावी हो, और वो हमें हर क्षेत्र में अपना सर्वश्रेष्ठ रूप बनने की बुद्धि प्रदान करें!"
अभिनेता हाल ही में "दस जून की रात" में नजर आए थे। इसमें उनका किरदार एक ऐसे व्यक्ति का है जिसकी किस्मत बेहद खराब है। जो अपने पिता के थिएटर को फिर से खोलने के लिए काम कर रहा है।
आईएएनएस के साथ बातचीत के दौरान पहले उन्होंने कहा था कि वह "अच्छे और बुरे भाग्य" में विश्वास करते हैं। उन्हें दृढ़ता से लगता है कि कोई भी व्यक्ति ईमानदारी से प्रार्थना करके अपना भाग्य बदल सकता है।
तुषार ने आईएएनएस से कहा, "मैं अच्छे भाग्य और बुरे भाग्य में विश्वास करता हूं। हम इस दुनिया में कुछ कर्मों के साथ आए हैं। कुछ लोग कड़ी मेहनत करते हैं, लेकिन उन्हें एक निश्चित सीमा से अधिक लाभ नहीं मिल पाता, क्योंकि हमेशा कुछ न कुछ बाधाएं उनके रास्ते में आती रहती हैं। इसके अलावा कभी-कभी, लोग इतने मेहनती नहीं होते, लेकिन चीजें उन्हें आसानी से मिल जाती है।''
उन्होंने आगे कहा, ''भाग्य यह आपके लक्ष्यों तक पहुंचने के लिए आवश्यक समय को कम कर सकता है या देरी कर सकता है। मेरा मानना है कि यह सब आपके कर्म से जुड़ा है।''
--आईएएनएस
एमकेएस/एएस