भूमि पेडनेकर ने गणेशोत्सव पर अपनी आजी की रेसिपी से बनाए 'मोदक'

मुंबई, 7 सितंबर (आईएएनएस)। गणेश चतुर्थी के अवसर पर अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने खुद से तैयार किए गए 'मोदक' की एक तस्‍वीर सोशल मीडिया पर शेयर की। साथ ही कहा कि उन्होंने यह रेसिपी अपनी आजी (दादी) से सीखी है।

इंस्टाग्राम पर भूमि के 9.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं। इस फोटो शेयरिंग एप्लीकेशन पर उन्‍होंंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके द्वारा बनाए गए स्वादिष्ट मोदक देखे जा सकते हैं।

अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने पोस्‍ट पर कैप्शन देते हुए लिखा, '' मेड बाय मी, गणेश चतुर्थी का यह मेरा पहला मौका है। मैंने अपनी आजी की रेसिपी को फॉलो किया है।''

भूमि ने भगवान गणेश की मूर्ति की एक मोनोक्रोम तस्वीर भी शेयर की।

आखिरी तस्वीर में हम भूमि को पीले रंग की साड़ी पहने हुए देख सकते हैं। उन्होंने पारंपरिक सोने के आभूषणों के साथ अपने लुक को पूरा किया है।

भूमि ने छह साल तक यशराज फिल्म्स में सहायक कास्टिंग निर्देशक के रूप में काम किया। इसके बाद उन्होंने 2015 की रोमांटिक कॉमेडी 'दम लगा के हईशा' में एक अधिक वजन वाली दुल्हन के रूप में अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत की।

'दम लगा के हईशा' शरत कटारिया द्वारा लिखित और निर्देशित एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म थी, जिसमें आयुष्मान खुराना, संजय मिश्रा और सीमा पाहवा मुख्य भूमिकाओं में थे।

इसके बाद उन्होंने 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा', 'शुभ मंगल सावधान', 'बाला', 'पति पत्नी और वो', 'सांड की आंख', 'बधाई दो', 'लस्ट स्टोरीज', 'दुर्गामती', 'रक्षा बंधन', 'थैंक यू फॉर कमिंग', 'भीड़', 'द लेडी किलर' जैसी फिल्मों में काम किया है।

भूमि को पिछली बार मुजफ्फरपुर शेल्टर केस पर आधारित क्राइम थ्रिलर फिल्म 'भक्षक' में देखा गया था। पुलकित द्वारा निर्देशित और रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले गौरी खान और गौरव वर्मा द्वारा निर्मित इस फिल्म में संजय मिश्रा, आदित्य श्रीवास्तव और साईं तम्हाणकर भी हैं। यह नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है।

भूमि ने हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'खेल-खेल में' में भी वॉयस कैमियो किया है। उनकी अगली फिल्म 'दलदल' और 'द रॉयल्स' है।

2019 में उन्होंने पर्यावरण संरक्षण और ग्लोबल वार्मिंग के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए 'क्लाइमेट वॉरियर' नामक अभियान शुरू किया। उन्होंने एमटीवी इंडिया के साथ मिलकर इस अभियान में भी हिस्सा लिया, जिसका उद्देश्य युवाओं में प्रजनन स्वास्थ्य सहित स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों के बारे में जागरूकता पैदा करना था।

भूमि को संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) द्वारा सोशल मीडिया पर जलवायु परिवर्तन के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए भारत की पहली राष्ट्रीय अधिवक्ता के रूप में भी नामित किया गया था।

-आईएएनएस

एमकेएस/जीकेटी

Edited By: Samridh Bharat

Latest News

बुमराह का चौका,भारत ने बांग्लादेश को 149 पर समेटा बुमराह का चौका,भारत ने बांग्लादेश को 149 पर समेटा
चेन्नई, 20 सितंबर (आईएएनएस)। जसप्रीत बुमराह (50 रन पर 4 विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से भारत...
श्रीलंका ने महिला टी20 विश्व कप के लिए अथापथु की अगुआई वाली टीम में रानावीरा को शामिल किया
रणनीति भारतीय टीम के नए खिलाड़ियों पर अधिक केंद्रित है: हेजलवुड
बुमराह, जडेजा और सिराज की घातक गेंदबाजी के सामने बांग्लादेश चायकाल तक 112/8
रिक रॉस के साथ 'रिच लाइफ' में गुरु रंधावा की दिखी जबरदस्‍त बॉन्डिंग
एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने शेयर की अपनी 'दुविधा', पूछा- क्या आप भी करते हैं ऐसा?
'युध्रा' फिल्म रिव्यू : सिद्धांत चतुर्वेदी के दमदार एक्शन और एक्टिंग ने जीता दिल
Copyright (c) Samridh Bharat All Rights Reserved.