अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने अपने घर में किया 'गणपति' का स्‍वागत

मुंबई, 7 सितंबर (आईएएनएस)। अभिनेत्री अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन ने अपने घर में गणपति का स्वागत किया है। अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर गणेश चतुर्थी उत्‍सव के पहने दिन की कुछ तस्‍वीरें शेयर की है।

अंकिता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'इंस्टाग्राम' अपने घर पर गणेश उत्सव की कई तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं। इस प्लेटफॉर्म पर अंकिता के 5.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं।

वीडियो में कपल बप्पा का स्वागत करते और साथ में आरती करते नजर आ रहे हैं। नेवी ब्लू साड़ी में अंकिता बेहद खूबसूरत लग रही थीं। उन्होंने पूजा के लिए नेचुरल मेकअप लुक चुना और अपने बालों को पोनीटेल में बांधा हुआ था।

उन्होंने मल्टी-कलर्ड चोकर नेकलेस के साथ अपने लुक को पूरा किया।

वहीं, विक्की सफेद कुर्ता पायजामा पहने नजर आए। इसे उन्होंने कलरफुल जैकेट के साथ पेयर किया था।

उन्होंने तस्वीरों में अपनी बिल्ली मऊ के साथ भी पोज दिया। पोस्‍ट पर कैप्शन देते हुए उन्होंने लिखा, "गणपति बप्पा मोरया।"

उनकी पर्सनल लाइफ की बात करें अंकिता 14 दिसंबर, 2021 को मुंबई में बिजनेसमैन विक्की के साथ शादी के बंधन में बंधी थीं।

वर्क फ्रंट की बात करें तो इस जोड़े ने विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' में हिस्सा लिया था। वे फिलहाल 'लाफ्टर शेफ्स-अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट' में नजर आ रहे हैं। इस शो में कृष्णा अभिषेक, राहुल वैद्य, करण कुंद्रा, निया शर्मा, जन्नत जुबैर रहमानी, रीम शेख, सुदेश लहरी और कश्मीरा शाह भी हैं। इस शो को भारती सिंह होस्ट करती हैं। वहीं शेफ हरपाल सिंह सोखी इसे जज करते हैं। यह शो कलर्स पर प्रसारित होता है।

अंकिता ने 2009 में 'पवित्र रिश्ता' में अर्चना की भूमिका से अपने अभिनय की शुरुआत की। इस शो में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने मानव की भूमिका निभाई थी।

वह 'एक थी नायिका', 'झलक दिखला जा 4' और 'कॉमेडी सर्कस का नया दौर' का भी हिस्सा रही हैं। अंकिता ने झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर आधारित 2019 एक्शन ड्रामा 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की थी।

कृष जगरलामुदी और कंगना रनौत द्वारा निर्देशित इस फिल्म में कंगना ने मुख्य भूमिका निभाई है। वह 'बागी 3' और 'द लास्ट कॉफी' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।

39 वर्षीय अभिनेत्री को पिछली बार विनायक दामोदर सावरकर के जीवन पर आधारित फिल्म 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' में देखा गया था। इस फिल्‍म में मुख्य भूमिका निभाने वाले रणदीप हुड्डा ने इस फिल्‍म का निर्देशन, सह-लेखन और सह-निर्माण किया है।

--आईएएनएस

एमकेएस/एएस

Edited By: Samridh Bharat

Latest News

बुमराह का चौका,भारत ने बांग्लादेश को 149 पर समेटा बुमराह का चौका,भारत ने बांग्लादेश को 149 पर समेटा
चेन्नई, 20 सितंबर (आईएएनएस)। जसप्रीत बुमराह (50 रन पर 4 विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से भारत...
श्रीलंका ने महिला टी20 विश्व कप के लिए अथापथु की अगुआई वाली टीम में रानावीरा को शामिल किया
रणनीति भारतीय टीम के नए खिलाड़ियों पर अधिक केंद्रित है: हेजलवुड
बुमराह, जडेजा और सिराज की घातक गेंदबाजी के सामने बांग्लादेश चायकाल तक 112/8
रिक रॉस के साथ 'रिच लाइफ' में गुरु रंधावा की दिखी जबरदस्‍त बॉन्डिंग
एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने शेयर की अपनी 'दुविधा', पूछा- क्या आप भी करते हैं ऐसा?
'युध्रा' फिल्म रिव्यू : सिद्धांत चतुर्वेदी के दमदार एक्शन और एक्टिंग ने जीता दिल
Copyright (c) Samridh Bharat All Rights Reserved.