- Hindi News
- मनोरंजन
- अनन्या पांडे की क्लिप वायरल, यूजर्स बोले, कियारा आडवाणी की नकल की
अनन्या पांडे की क्लिप वायरल, यूजर्स बोले, कियारा आडवाणी की नकल की
मुंबई, 7 सितंबर (आईएएनएस)। फिल्म अभिनेत्री अनन्या पांडे की हाल ही में रिलीज हुए स्ट्रीमिंग शो 'कॉल मी बे' का एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस क्लिप पर यूजर्स ने प्रतिक्रिया दी।
इस क्लिप के वायरल होने का कारण यह है कि यह बॉलीवुड कपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी से बिल्कुल मिलती-जुलती है।
दोनों क्लिप में कई समानताएं हैं, जैसे कि अनन्या का मंडप में दूल्हे की ओर चलना, उनका डांस और दूल्हे का अपनी घड़ी की ओर इशारा करना, जैसा कि सिद्धार्थ ने अपनी शादी के दौरान किया था।
सोशल मीडिया पर यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में अपनी प्रतिक्रिया दी। एक यूजर ने लिखा, "कियारा और सिड।"
दूसरे ने लिखा, "सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी कॉपीराइट की रिपोर्ट कर सकते हैं।"
तीसरे ने लिखा, "वह कियारा-सिड की शादी की नकल क्यों कर रही हैं।" एक यूजर ने लिखा, "सबसे खराब रीक्रिएटेड वीडियो। कियारा आइकॉनिक थीं।"
'कॉफी विद करण' के एक एपिसोड के दौरान, सिड ने घड़ी के इशारे के पीछे का कारण बताते हुए कहा था कि, कियारा अपनी शादी के लिए बहुत देर से आई थीं, जिससे मेहमान नाराज हो गए थे।
सिद्धार्थ और कियारा ने 7 फरवरी, 2023 को जैसलमेर के सूर्यगढ़ होटल में शादी की थी। उनकी शादी में उनके परिवार और इंडस्ट्री के करीबी दोस्त शामिल हुए थे, जिनमें मनीष मल्होत्रा, करण जौहर, जूही चावला और अन्य शामिल थे।
उनके विवाह के वीडियो में कियारा को गुलाबी लहंगा पहने हुए दिखाया गया है। वह विवाह स्थल में प्रवेश करती हैं और इस पल को जीते हुए नाचती हैं। वीडियो में कियारा और सिद्धार्थ एक दूसरे को माला पहनाते हैं। उन पर फूल बरसाए जाते हैं। चारों तरफ जश्न का माहौल देखने को मिलता है।
--आईएएनएस
डीकेएम/एएस