गणेश विसर्जन के बाद मुंबई के वर्सोवा बीच पर सफाई अभियान में जुटे अभिनेता आयुष्मान खुराना

मुंबई, 18 सितंबर (आईएएनएस)। हिन्दी फिल्मों के मशहूर अभिनेता आयुष्मान खुराना ने गणेश विसर्जन के बाद मुंबई के वर्सोवा बीच पर सफाई अभियान चलाया। अभिनेता ने कहा, भविष्य में पर्यावरण की रक्षा के लिए सतत प्रयास करना महत्वपूर्ण है।

बीच पर सफाई अभियान के दौरान, अभिनेता आयुष्मान खुराना ने कहा, हमें पर्यावरण पर नज़र रखना और भविष्य के लिए इसे बचाने के लिए सतत प्रयास करना बहुत ज़रूरी है। हमें हमेशा अपने त्यौहारों को इस बात को ध्यान में रखते हुए मनाना चाहिए कि यह हमारे प्लानेट को कैसे प्रभावित करता है। हमें एक हरियाली भरे कल के लिए अपने कार्यों की बेहतर योजना बनानी चाहिए।

Read More कंफ्यूजन का दाढ़ी कनेक्शन, बॉलीवुड में 'हारा', स्टेज का चमकदार सितारा

आयुष्मान अमृता फडणवीस के साथ इसमें शामिल हुए।

Read More रजनीकांत, चिरंजीवी, कंगना, अनुपम खेर समेत कई हस्तियों ने दी पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं

सफाई अभियान इसलिए महत्वपूर्ण था क्योंकि मुंबई के बीच अक्सर त्यौहारों के बाद गंदगी से भर जाते हैं और समुद्री जीवन के लिए ख़तरा पैदा करते हैं।

उन्होंने कहा, आज इतनी बड़ी संख्या में बच्चों और हमारे युवाओं को यहां आते देखना बहुत खुशी की बात थी। मुझे यह जानकर बहुत गर्व है कि हमारे देश का कल हमारे पर्यावरण की रक्षा के महत्व को समझता है और आज यहां आया है। उन्होंने कहा कि अच्छे काम को जारी रखें।

बता दें कि आयुष्मान 14 सितंबर को 40 साल के हो गए और कई हस्तियों ने अभिनेता को उनके इस खास दिन पर शुभकामनाएं दीं।

अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे ने आयुष्मान की एक तस्वीर साझा की और लिखा, जन्मदिन की शुभकामनाएं। उन्होंने फोटो के साथ आयुष्मान खुराना को टैग भी किया। उन्होंने लिखा, आपको ढेर सारी खुशियां मिले।

अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर रियलिटी शो ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ का एक छोटा वीडियो अपलोड किया। वीडियो में दोनों को एक गाने पर थिरकते हुए देखे जा सकते हैं। शिल्पा ने वीडियो पर लिखा, जन्मदिन की शुभकामनाएं। चमकते रहो, बहुत सारा प्यार। फोटो में उन्होंने अभिनेता को टैग किया है।

सोनम कपूर ने अभिनेता को शुभकामना देने के लिए सह-कलाकार की एक तस्वीर साझा की।

अभिनेत्री भूमि पेडनेकर, जिन्होंने आयुष्मान के साथ ‘दम लगा के हईशा’, ‘शुभ मंगल सावधान’, ‘बाला’ में काम किया है। उन्होंने लिखा, ''जन्मदिन की शुभकामनाएं। आपका साल बेहतरीन रहे।''

करियर पर बात करें तो आयुष्मान 2004 में रियलिटी टेलीविज़न शो ‘एमटीवी रोडीज़’ के दूसरे सीज़न में नज़र आए थे।

उन्होंने 2012 में शूजित सरकार की रोमांटिक कॉमेडी ‘विक्की डोनर’ से फिल्मी करियर की शुरुआत की। उन्होंने 60वें राष्ट्रीय पुरस्कार में 3 राष्ट्रीय पुरस्कार जीते। अभिनेता को आखिरी बार ‘ड्रीम गर्ल 2’ में देखा गया था, जो 2023 में रिलीज़ हुई थी।

--आईएएनएस

डीकेएम/जीकेटी

Edited By: Samridh Bharat

Latest News

बुमराह का चौका,भारत ने बांग्लादेश को 149 पर समेटा बुमराह का चौका,भारत ने बांग्लादेश को 149 पर समेटा
चेन्नई, 20 सितंबर (आईएएनएस)। जसप्रीत बुमराह (50 रन पर 4 विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से भारत...
श्रीलंका ने महिला टी20 विश्व कप के लिए अथापथु की अगुआई वाली टीम में रानावीरा को शामिल किया
रणनीति भारतीय टीम के नए खिलाड़ियों पर अधिक केंद्रित है: हेजलवुड
बुमराह, जडेजा और सिराज की घातक गेंदबाजी के सामने बांग्लादेश चायकाल तक 112/8
रिक रॉस के साथ 'रिच लाइफ' में गुरु रंधावा की दिखी जबरदस्‍त बॉन्डिंग
एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने शेयर की अपनी 'दुविधा', पूछा- क्या आप भी करते हैं ऐसा?
'युध्रा' फिल्म रिव्यू : सिद्धांत चतुर्वेदी के दमदार एक्शन और एक्टिंग ने जीता दिल
Copyright (c) Samridh Bharat All Rights Reserved.