फिल्‍म ‘जिगरा’ में एंक्‍टिग और सिंगिंग करना एक सपने के सच होने जैसा : वेदांग रैना

मुंबई, 8 सितंबर (आईएएनएस) फिल्म ‘जिगरा’ के लिए ‘फूलों का तारों’ गीत गाने वाले अभिनेता वेदांग रैना ने कहा कि फिल्म में एक्टिंग और सिंगिंग करना एक सपने के सच होने जैसा है।

वेदांग ने आईएएनएस को बताया, ''जिगरा के लिए ‘फूलों का तारों का’ गाना मेरे लिए एक खास अनुभव था। संगीत हमेशा से मेरे जीवन का एक बड़ा हिस्सा रहा है और जब निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर मेरी थोड़ी सी गायकी देखी तो उन्हें लगा कि यह इस फिल्म के लिए एकदम सही रहेगा।''

वासन बाला द्वारा निर्देशित "जिगरा" का टीजर रविवार सुबह रिलीज किया गया। फिल्म वेदांग और आलिया भट्ट द्वारा निभाए गए भाई-बहन के किरदार की कहानी है, जो बचपन में परेशानियों से गुजरते हैं।

जोया अख्तर की "द आर्चीज" से अपने करियर की शुरुआत करने वाले अभिनेता के लिए आलिया के साथ काम करना और भाई-बहन के रिश्ते को निभाना खास रहा।

उन्होंने कहा, ''मैं बेहद रोमांचित हूं कि मुझे इस खूबसूरत गाने को गाने का मौका मिला, खासकर इसलिए क्योंकि यह टीजर के मूड को सेट करने में इतनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। आलिया भट्ट के साथ काम करना और भाई-बहन के रिश्ते को निभाना वाकई ख़ास था, और मुझे लगता है कि यह कुछ ऐसा है जो कई लोगों के दिलों को छू जाएगा।''

अपनी गायन और अभिनय क्षमता दिखाने के बारे में उन्होंने कहा, “जिगरा में एक्टिंग और सिंगिंग करना एक सपने के सच होने जैसा लगता है, और मैं यह देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता।''

'जिगरा' एक बहन के अपने भाई के प्रति उसके प्यार की कहानी है। जो अपने भाई के प्यार के लिए किसी भी हद तक जा सकती है। इस फिल्म का निर्देशन ‘मोनिका ओ माई डार्लिंग’ फेम वासन बाला ने किया है।

धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित, 'जिगरा' 11 अक्टूबर को बड़े पर्दे पर आने वाली है।

--आईएएनएस

एमकेएस/एएस

Edited By: Samridh Bharat

Latest News

बुमराह का चौका,भारत ने बांग्लादेश को 149 पर समेटा बुमराह का चौका,भारत ने बांग्लादेश को 149 पर समेटा
चेन्नई, 20 सितंबर (आईएएनएस)। जसप्रीत बुमराह (50 रन पर 4 विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से भारत...
श्रीलंका ने महिला टी20 विश्व कप के लिए अथापथु की अगुआई वाली टीम में रानावीरा को शामिल किया
रणनीति भारतीय टीम के नए खिलाड़ियों पर अधिक केंद्रित है: हेजलवुड
बुमराह, जडेजा और सिराज की घातक गेंदबाजी के सामने बांग्लादेश चायकाल तक 112/8
रिक रॉस के साथ 'रिच लाइफ' में गुरु रंधावा की दिखी जबरदस्‍त बॉन्डिंग
एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने शेयर की अपनी 'दुविधा', पूछा- क्या आप भी करते हैं ऐसा?
'युध्रा' फिल्म रिव्यू : सिद्धांत चतुर्वेदी के दमदार एक्शन और एक्टिंग ने जीता दिल
Copyright (c) Samridh Bharat All Rights Reserved.