आलिम हकीम ने एक्टर आदित्य रॉय कपूर को दिया नया लुक, शेयर की फोटो

मुंबई, 18 सितंबर (आईएएनएस)। सेलिब्रिटी हेयरस्टाइलिस्ट आलिम हकीम ने अभिनेता आदित्य रॉय कपूर को एक नया लुक दिया है, जिसमें वह बहुत ही आकर्षक लग रहे हैं।

आलिम ने इंस्टाग्राम पर एक्टर की तीन फोटो शेयर की। जिसमें आदित्य पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, आलिम कुर्सी पर बैठे अभिनेता की हेयर कटिंग करते नजर आ रहे हैं। आलिम ने फोटो के साथ कैप्शन लिखा, आदित्य रॉय कपूर।

अभिनेता आने वाली फिल्म “मेट्रो इन दिनों” में व्यस्त हैं। अनुराग बसु द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सारा अली खान, अनुपम खेर, नीना गुप्ता, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा, अली फजल और फातिमा सना शेख जैसे कलाकार हैं।

यह फिल्म बसु की 2007 की फिल्म 'लाइफ इन ए मेट्रो' (2007) का सीक्वल है।

आदित्य रॉय कपूर को आखिरी बार फिल्म "गुमराह" में देखा गया था। उन्होंने वीजे के तौर पर अपने सफ़र की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने 2009 में सलमान खान अभिनीत "लंदन ड्रीम्स" से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की। उन्हें 2013 में श्रद्धा कपूर अभिनीत ब्लॉकबस्टर "आशिकी 2" से प्रसिद्धि मिली। उसी साल, रोमांटिक कॉमेडी 'ये जवानी है दीवानी' उनकी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फ़िल्मों में से एक थी।

बाद में अभिनेता को 'दावत-ए-इश्क', 'फितूर', 'ओके जानू', 'कलंक', 'राष्ट्र कवच ओम', 'लूडो', 'सड़क 2', 'मलंग' फिल्मों और वेब सीरीज "द नाइट मैनेजर" में देखा गया।

हेयरस्टाइलिस्ट की बात करें तो, आलिम हकीम स्टार क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी, अर्जुन कपूर, करण जौहर, बॉबी देओल, युवराज सिंह, सोनू सूद, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर जैसी मशहूर हस्तियों के बीच लोकप्रिय हैं। हेयरस्टाइलिस्ट ने इससे पहले अपने इंस्टाग्राम पर बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन के साथ फोटो शेयर की थी।

--आईएएनएस

डीकेएम/एफजेड

Edited By: Samridh Bharat

Latest News

बुमराह का चौका,भारत ने बांग्लादेश को 149 पर समेटा बुमराह का चौका,भारत ने बांग्लादेश को 149 पर समेटा
चेन्नई, 20 सितंबर (आईएएनएस)। जसप्रीत बुमराह (50 रन पर 4 विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से भारत...
श्रीलंका ने महिला टी20 विश्व कप के लिए अथापथु की अगुआई वाली टीम में रानावीरा को शामिल किया
रणनीति भारतीय टीम के नए खिलाड़ियों पर अधिक केंद्रित है: हेजलवुड
बुमराह, जडेजा और सिराज की घातक गेंदबाजी के सामने बांग्लादेश चायकाल तक 112/8
रिक रॉस के साथ 'रिच लाइफ' में गुरु रंधावा की दिखी जबरदस्‍त बॉन्डिंग
एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने शेयर की अपनी 'दुविधा', पूछा- क्या आप भी करते हैं ऐसा?
'युध्रा' फिल्म रिव्यू : सिद्धांत चतुर्वेदी के दमदार एक्शन और एक्टिंग ने जीता दिल
Copyright (c) Samridh Bharat All Rights Reserved.