यूके-बांग्लादेशी रैपर ममजी ने रेखा को समर्पित किया गाना

मुंबई, 30 मई (आईएएनएस)। मशहूर रैपर ममजी स्ट्रेंजर ने दिग्गज भारतीय एक्ट्रेस रेखा को समर्पित करते हुए एक नया ट्रैक जारी किया है।

बता दें कि ममजी स्ट्रेंजर का पूरा नाम मुहम्मद मुमिथ अहमद है। वह यूके के रहने वाले हैं। वह रैपर के अलावा, सिंगर और सॉन्ग राइटर भी हैं।

'रेखा' टाइटल से रिलीज किया गाना बेहद शानदार है। यह म्यूजिक रेखा की स्क्रीन प्रेजेंस को दर्शाता है।

गाने के बारे में बात करते हुए, ममजी स्ट्रेंजर ने कहा: "रेखा हमेशा से मेरे लिए एक बड़ी प्रेरणा रही हैं। उनकी शालीनता, खूबसूरती और कला लाजवाब है। मैं अपने इस गाने में उनके जादू को थोड़ा सा कैद करना चाहता था।"

यह गाना भारतीय फिल्म इतिहास की सबसे खूबसूरत हस्ती रेखा को समर्पित है।

ममजी बांग्लादेशी मूल के पहले कलाकार हैं, जिन्होंने रैपर के तौर पर अपनी पहचान बनाई है। उन्होंने दुनिया भर में मशहूर म्यूजिशियन के साथ काम किया है। अपने 10 सालों में ममजी ने आर एंड बी, सोल, पॉप और अन्य शैलियों से लोगों को एंटरटेन किया।

गुरुवार को 'रेखा' गाना देसी ट्रिल लेबल के तहत रिलीज किया गया।

दस अक्टूबर 1954 को चेन्नई में जन्मी रेखा का परिवार आर्थिक रूप से कमजोर था, जिसके चलते वह ज्यादा पढ़-लिख नहीं पायी। रेखा एयर होस्टेस बनना चाहती थी, लेकिन ज्यादा पढ़े-लिखे न होने की वजह से यह सपना उनका नामुमकिन सा था। उन्हें 12 साल की उम्र में बतौर बाल कलाकार तेलुगू फिल्म 'रंगुला रतनाम' में काम करने का मौका मिला।

अपने परिवार की हालत को देखते हुए रेखा ने फिल्मी दुनिया में काम करना शुरू कर दिया। रेखा ने फिल्म 'सावन भादो' से हिंदी फिल्मों में कदम रखा और 'सिलसिला', 'उमराव जान', 'खून पसीना', 'लज्जा' जैसी बहुत सी शानदार फिल्मों में काम किया।

-- आईएएनएस

पीके/एसकेपी

Edited By: Samridh Bharat

Latest News

बुमराह का चौका,भारत ने बांग्लादेश को 149 पर समेटा बुमराह का चौका,भारत ने बांग्लादेश को 149 पर समेटा
चेन्नई, 20 सितंबर (आईएएनएस)। जसप्रीत बुमराह (50 रन पर 4 विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से भारत...
श्रीलंका ने महिला टी20 विश्व कप के लिए अथापथु की अगुआई वाली टीम में रानावीरा को शामिल किया
रणनीति भारतीय टीम के नए खिलाड़ियों पर अधिक केंद्रित है: हेजलवुड
बुमराह, जडेजा और सिराज की घातक गेंदबाजी के सामने बांग्लादेश चायकाल तक 112/8
रिक रॉस के साथ 'रिच लाइफ' में गुरु रंधावा की दिखी जबरदस्‍त बॉन्डिंग
एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने शेयर की अपनी 'दुविधा', पूछा- क्या आप भी करते हैं ऐसा?
'युध्रा' फिल्म रिव्यू : सिद्धांत चतुर्वेदी के दमदार एक्शन और एक्टिंग ने जीता दिल
Copyright (c) Samridh Bharat All Rights Reserved.