मां श्रीदेवी की पसंदीदा जगह गई जान्हवी कपूर, शेयर की फोटो

मुंबई, 27 मई (आईएएनएस)। एक्ट्रेस जान्हवी कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' के प्रमोशन में बिजी हैं। फिल्म की रिलीज से पहले, एक्ट्रेस चेन्नई में एक खास मंदिर में भगवान का आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचीं।

दरअसल, जान्हवी चेन्नई स्थित मुप्पाथम्मन मंदिर गई हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि यह उनकी उनकी 'मम्मा' व दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की पसंदीदा जगह है, यहां उनकी मां अक्सर भगवान के दर्शन के लिए आया करती थीं।

जान्हवी ने इंस्टाग्राम पर मंदिर के बाहर से कई तस्वीरें शेयर कीं।

तस्वीरों में जान्हवी स्लीवेस ब्लाउज के साथ फ्लोरल प्रिंट वाला लहंगा पहने नजर आ रही हैं, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने साड़ी स्टाइल में दुपट्टे को कैरी किया हुआ है। अपने लुक को सिंपल रखने के लिए उन्होंने अपने बालों को खुला रखा। साथ ही नेकलेस और चूड़ियों के साथ-साथ ट्रेडिशनल लुक को पूरा किया।

जान्हवी ने तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'पहली बार मुप्पत्तम्मन मंदिर आई। चेन्नई में मम्मा की यह सबसे पसंदीदा जगह थी।'

इन तस्वीरों में जान्हवी के साथ मां श्रीदेवी की कजिन महेश्वरी अय्यप्पन नजर आ रही हैं।

एक्ट्रेस के पोस्ट पर वरुण धवन ने कमेंट में लिखा, "मासी सचमुच में तुम्हारी बहन लग रही है।"

जान्हवी निर्माता बोनी कपूर और दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी हैं। श्रीदेवी का निधन 2018 में हुआ था। उन्होंने 54 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। उनकी एक बहन खुशी कपूर भी हैं, जिन्होंने जोया अख्तर की 'द आर्चीज' से एक्टिंग करियर की शुरुआत की।

'मिस्टर एंड मिसेज माही' की कहानी फिल्म क्रिकेट पर आधारित है। इसमें राजकुमार राव और जान्हवी क्रिकेट खेलते नजर आएंगे।

इस फिल्म में राजकुमार का किरदार 'महेंद्र' एक असफल क्रिकेटर है। उसको लाइफ में क्रिकेट खेलना बहुत पसंद है। उसका सपना था कि वह एक बड़ा क्रिकेटर बने और देश के लिए खेले, लेकिन परिवार के दबाव और बाकी अन्य कारणों के चलते उसका ये सपना पूरा नहीं हो पाता। वह अपने इस सपने को अपनी पत्नी यानी मिसेज माही के जरिए पूरा करने की कोशिश करता है, जो पेशे से डॉक्टर है लेकिन क्रिकेट खेलते वक्त ताबड़तोड़ चौके-छक्के की बौछार कर देती है।

इस सपने को पूरा करने के लिए समाज, परिवार और सोच रुकावट का काम करते हैं। फिल्म के लिए जान्हवी ने काफी मेहनत की है। उन्होंने क्रिकेट ट्रेनिंग में जमकर पसीना बहाया।

जान्हवी कपूर और राजकुमार राव की जोड़ी इससे पहले हॉरर-कॉमेडी मूवी 'रूही आफजान' में साथ नजर आई थी।

'मिस्टर एंड मिसेज माही' 31 मई, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

वर्कफ्रंट की बात करें तो जान्हवी इस साल जूनियर एनटीआर स्टारर 'देवरा: चैप्टर 1' के साथ अपना तेलुगु डेब्यू करेंगी। वह 'उलझन' और 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' में भी नजर आएंगी।

--आईएएनएस

पीके/एसकेपी

Edited By: Samridh Bharat

Latest News

बुमराह का चौका,भारत ने बांग्लादेश को 149 पर समेटा बुमराह का चौका,भारत ने बांग्लादेश को 149 पर समेटा
चेन्नई, 20 सितंबर (आईएएनएस)। जसप्रीत बुमराह (50 रन पर 4 विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से भारत...
श्रीलंका ने महिला टी20 विश्व कप के लिए अथापथु की अगुआई वाली टीम में रानावीरा को शामिल किया
रणनीति भारतीय टीम के नए खिलाड़ियों पर अधिक केंद्रित है: हेजलवुड
बुमराह, जडेजा और सिराज की घातक गेंदबाजी के सामने बांग्लादेश चायकाल तक 112/8
रिक रॉस के साथ 'रिच लाइफ' में गुरु रंधावा की दिखी जबरदस्‍त बॉन्डिंग
एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने शेयर की अपनी 'दुविधा', पूछा- क्या आप भी करते हैं ऐसा?
'युध्रा' फिल्म रिव्यू : सिद्धांत चतुर्वेदी के दमदार एक्शन और एक्टिंग ने जीता दिल
Copyright (c) Samridh Bharat All Rights Reserved.