- Hindi News
- बिजनेस
- शेयर बाजार लाल निशान में खुला, पीएसयू बैंक और इंफ्रा शेयरों पर दबाव
शेयर बाजार लाल निशान में खुला, पीएसयू बैंक और इंफ्रा शेयरों पर दबाव
मुंबई, 6 सितंबर (आईएएनएस)। भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत को गिरावट के साथ हुई। बाजार के मुख्य सूचकांकों में दबाव के साथ कारोबार हो रहा है। सुबह 9:23 पर सेंसेक्स 173 अंक या 0.21 प्रतिशत की तेजी के साथ 82,027 और निफ्टी 44 अंक या 0.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,100 पर था।
बाजार में मुख्य सूचकांकों में गिरावट के बाद भी व्यापक बाजार का रुझान सकारात्मक बना हुआ है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई), 1368 शेयर हरे निशान में और 769 शेयर लाल निशान में हैं। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी मिलाजुला कारोबार हो रहा है।
निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 59 अंक या 0.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,397 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 76 अंक या 0.39 प्रतिशत की तेजी के साथ 19,599 पर है।
एनएसई पर पीएसयू बैंक, एनर्जी, इंफ्रा, मीडिया और कमोडिटी इंडेक्स में पर दबाव बना हुआ है। फार्मा, एफएमसीजी, मेटल और आईटी में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है।
सेंसेक्स पैक में बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट्स, एचयूएल, विप्रो, इंडसइंड बैंक, टीसीएस, भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा, नेस्ले, टाटा मोटर्स और टाटा स्टील टॉप गेनर्स हैं।
एसबीआई, अल्ट्राटेक सीमेंट, रिलायंस, एनटीपीसी, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, एचसीएल टेक और इन्फोसिस टॉप लूजर्स हैं। एशिया के बाजारों में मिलाजुला कारोबार हो रहा है।
टोक्यो, शंघाई और सोल में गिरावट है। वहीं, जकार्ता और बैंकॉक के बाजारों में तेजी है। अमेरिका के बाजार गुरुवार को मिलेजुले बंद हुए थे। बाजार के जानकारों का कहना है कि मध्यम अवधि में अमेरिका के बाजारों के आधार पर ही बाजार की चाल निर्भर करेगी।
भारत की अर्थव्यवस्था की स्थिति काफी मजबूत है। एफडीआई वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में 47 प्रतिशत बढ़ा है। बाजार के लिए सबसे बड़ी चिंता अभी महंगे वैल्यूएशन की है। निवेशकों को हर गिरावट पर अच्छी वैल्यू वाले शेयरों में खरीदारी करनी चाहिए।
--आईएएनएस
एबीएस/एफजेड