वैश्विक ऊर्जा क्षेत्र का नेतृत्व कर रहा है इंडियन ऑयल : हरदीप पुरी

नई दिल्ली, 1 सितंबर (आईएएनएस)। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसीएल) अपनी 65वीं वर्षगांठ मना रहा है। इस अवसर पर केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कंपनी के योगदान को सराहा और भविष्य में भी उसकी सफलता की कामना की।

केंद्रीय मंत्री ने पिछले तीन साल में वैश्विक ईंधन की बढ़ती कीमतों के बावजूद देश के लोगों के लिए किए गए कंपनी के प्रयासों को लेकर उनकी सराहना की।

उन्होंने कहा, "पहले इंडियन, बाद में ऑयल! पिछले तीन साल के दौरान पूरी दुनिया में ईंधन के दाम 40-70 प्रतिशत बढ़े। इसके बावजूद इंडियन ऑयल ने भारतीय नागरिकों को ईंधन की कीमतों में वैश्विक वृद्धि का सामना नहीं करने दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नहीं चाहते थे कि हमारे नागरिक ईंधन की उपलब्धता, उसकी लागत और स्थिरता के संकट से जूझें।"

पुरी ने कहा, "65वें इंडियन ऑयल दिवस के महत्वपूर्ण अवसर पर मैं इंडियन ऑयल के असाधारण योगदान को स्वीकार करता हूं और संगठन की उत्कृष्टता की यात्रा में निरंतर सफलता की कामना करता हूं।"

केंद्रीय मंत्री ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम ‘विकसित भारत’ की ओर बढ़ रहे हैं। ‘इंडियन ऑयल’ राष्ट्रीयता की भावना, दक्षता और अत्याधुनिक नवाचार के प्रतिमान के रूप में मजबूती से खड़ा है और नये समाधानों के साथ वैश्विक ऊर्जा क्षेत्र का नेतृत्व कर रहा है।"

उन्होंने आगे कहा, “यह उल्लेखनीय यात्रा भारत के तेल एवं गैस उद्योग की स्थायी विरासत और लगभग 30 हजार भारतीय और छह लाख मजबूत कार्यबल के अथक समर्पण का प्रमाण है, जो अपनी अदम्य भावना के माध्यम से यह सुनिश्चित करते हैं कि भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में आगे बढ़ता रहे।”

कंपनी ने केंद्रीय मंत्री के पोस्ट पर आभार व्यक्त किया। उसने कहा, “इंडियन ऑयल पर आपके प्रेरक शब्दों के लिए हरदीप सिंह पुरी को धन्यवाद। ‘विकसित भारत’ के विजन की दिशा में हम गर्व के साथ आगे बढ़ते जा रहे हैं। राष्ट्र प्रथम की भावना के साथ टीम इंडियन ऑयल, एक अरब से अधिक भारतीयों की सेवा करना जारी रखेगी और भारत के ऊर्जा जरूरतों को पूरा करती रहेगी।”

--आईएएनएस

एफएम/एकेजे

Edited By: Samridh Bharat

Latest News

बुमराह का चौका,भारत ने बांग्लादेश को 149 पर समेटा बुमराह का चौका,भारत ने बांग्लादेश को 149 पर समेटा
चेन्नई, 20 सितंबर (आईएएनएस)। जसप्रीत बुमराह (50 रन पर 4 विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से भारत...
श्रीलंका ने महिला टी20 विश्व कप के लिए अथापथु की अगुआई वाली टीम में रानावीरा को शामिल किया
रणनीति भारतीय टीम के नए खिलाड़ियों पर अधिक केंद्रित है: हेजलवुड
बुमराह, जडेजा और सिराज की घातक गेंदबाजी के सामने बांग्लादेश चायकाल तक 112/8
रिक रॉस के साथ 'रिच लाइफ' में गुरु रंधावा की दिखी जबरदस्‍त बॉन्डिंग
एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने शेयर की अपनी 'दुविधा', पूछा- क्या आप भी करते हैं ऐसा?
'युध्रा' फिल्म रिव्यू : सिद्धांत चतुर्वेदी के दमदार एक्शन और एक्टिंग ने जीता दिल
Copyright (c) Samridh Bharat All Rights Reserved.