- Hindi News
- बिजनेस
- हीरो फिनकॉर्प ने 4,000 करोड़ रुपये के आईपीओ को दी मंजूरी
हीरो फिनकॉर्प ने 4,000 करोड़ रुपये के आईपीओ को दी मंजूरी
नई दिल्ली, 30 मई (आईएएनएस)। दोपहिया वाहन बनाने वाली भारत की सबसे बड़ी कंपनी हीरो मोटोकॉर्प की वित्तीय सेवा देने वाली इकाई हीरो फिनकॉर्प की ओर से 4,000 करोड़ रुपये के आईपीओ को गुरुवार को मंजूरी दे दी गई।
कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, इस आईपीओ में फ्रेश इश्यू के साथ ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) भी होगा।
बता दें, ओएफएस के तहत आईपीओ में कंपनी के मौजूदा निवेशक शेयर बेचते हैं। हीरो फिनकॉर्प ने बयान में कहा, "29 मई, 2024 को कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक हुई थी। इसमें 10 रुपये वाले फेस वैल्यू वाले शेयरों के साथ आईपीओ की मंजूरी दे दी गई है।"
कंपनी ने आगे कहा कि 4,000 करोड़ रुपये की वैल्यू वाले इस आईपीओ में फ्रेश इश्यू और ओएफएस शामिल होगा। ओएफएस के तहत कंपनी के मौजूदा शेयरधारकों द्वारा शेयरों की बिक्री की जाएगी।
हीरो फिनकॉर्प एक एनबीएफसी कंपनी है। ये दोपहिया वाहनों, अफोर्डेबल सेगमेंट के घरों, शिक्षा और लघु एवं मध्यम उद्योगों के लिए लोन आदि भी उपलब्ध कराती है। कंपनी 4,000 से ज्यादा शहरों और कस्बों में मौजूद है।
हीरो फिनकॉर्प की करीब 40 प्रतिशत हिस्सेदारी हीरो मोटोकॉर्प के पास है। वहीं, 35 से 30 प्रतिशत के करीब हिस्सेदारी मुंजाल परिवार के पास है।
बाकी शेष अपोलो ग्लोबल, क्रिस कैपिटल, क्रेडिट सुइस और हीरो मोटोकॉर्प के कुछ डीलर्स के पास हैं।
हीरो मोटोकॉर्प का शेयर गुरुवार दोपहर 12:40 को 0.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 5,136 रुपये पर कारोबार कर रहा था।
--आईएएनएस
एबीएस/एसकेपी